SPV

यातायात प्रबन्ध एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अर्बन प्लानर कन्सलटेन्ट एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में यातायत प्रबंधन,सड़क सुरक्षा, सड़को का चौड़ीकरण एवं चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में अर्बन प्लानर कन्सलटेन्ट एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। 

बैठक में खलीलाबाद को सुरक्षित,सुंदर एवं सुसज्जित बनाने हेतु स्टूडियो अर्बनलिंक, लखनऊ की टीम(यातायत व सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट) द्वारा पी पी टी के माध्यम से शहर के 5 मुख्य चौराहों के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैफिक इंजीनियरिंग व ट्रैफिक एनफोर्समेंट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।इसी क्रम में स्टूडियो अर्बनलिंक से उपस्थित अनुकृति त्रिवेदी व अरबाब अहमद ने बताया कि खलीलाबाद में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कई सुधार किए जाने आवश्यक हैं।मेंहदावल बाईपास चौराहे को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पे प्रस्तुत करते हुए एक्सपर्ट ने बताया कि इस चौराहे पर यातयात प्रबंधन हेतु ‘फ्री-लेफ्ट टर्न’ दिया जाना आवश्यक है जिसके लिए सड़क पर लगे बिजली के खंबे,रेलिंग तथा अन्य अवरोध हटाया जाना है।इस चौराहे पर इंजीनियरिंग के माध्यम से चौराहे के सेंट्रल एरिया को छोटा किया जाना प्रस्तावित है।जाम से निपटने के लिए चौराहे के हर ओर कम से कम 50 मीटर तक ‘‘नो एक्टिविटी जोन’’ घोषित किया जाना प्रस्तावित है।शहर में पैदल चलने हेतु फुटपाथ भी बनाए जाएंगे जिससे पैदल यात्रियों को सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन खलीलाबाद को ‘सेफ सिटी’ बनाने हेतु प्रयासरत है।शहर में जगह जगह पर कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी जिससे जनता में विश्वास बढेगा और खास कर महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।कैमरा सर्विलांस का कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया जाना प्रस्तावित है।मुख्य चौराहों पे ‘‘ए0एन0पी0आर0’’ कैमरे भी लगाए जाएंगे जिससे यातायत नियमो का उल्लंघन करने वालो पर उचित कार्यवाही की जा सकेगी।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि इस प्लान के माध्यम से बस स्टॉप,ऑटो स्टॉप व ई रिक्शा स्टैंड दिए जाएंगे, शहर में सभी जगह रोड साइनेज और रोड मार्किंग कराई जाएगी जिससे ट्रैफिक में और सुधार लाया जा सके।ट्रैफिक प्रबंधन व सड़क सुरक्षा प्लान के माध्यम से और भी कार्य जैसे शहर में पार्किंग की सुविधा,एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट चिन्हित करना,वेंडिंग जोन का चयन, एडवरटाइजमेंट प्लान आदि पर भी विचार किया जाएगा और आने वाले समय में न सिर्फ खलीलाबाद बल्कि ज़िले के सभी क्षेत्रों जैसे-गॉव के चौराहों आदि को सीसी टीवी कैमरे आदि से सुरक्षित व सुसज्जित बनाया जाएगा।इस अवसर अर्बन प्लानर कन्सलटेन्ट अनुकृति त्रिवेदी व अरबाब अहमद,टीएसआई परमहंस,सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version