SPV

21 बालिकाओं को बेवी किट भेंट कर किया गया सम्मानित

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

धनघटा विधयक द्वारा पर्वतारोही रजनी साव को 05 लाख का चेक देकर किया गया पुरस्कृत

संत कबीर नगर।जनपद में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 21 बालिकाओं को बेबी किट का उपहार भेंट कर उनका प्रतीकात्मक जन्म दिन मनाया गया।इस अवसर पर विधायक धनघटा गणेश चौहान,ब्लाक प्रमुख कालिन्दी,सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी,जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर,पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।विधायक,ब्लाक प्रमुख, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बालिकाओं को उपहार भेंट करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ,शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधायक गणेश चौहान,ब्लाक प्रमुख कालिन्दी चौहान जनपद की शान/यूथ आईकॉन,पर्वतारोही रजनी साव को एवरेस्ट की चढ़ाई के निमित्त रू0 5 लाख का चेक देकर सफल चढ़ाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया।विधायक गणेश चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति,बेटी बचाओं बेटी पढाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने तक विभिन्न स्तर पर सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जाय।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद की सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य है हम सभी का दायित्व है कि उन्हें खेल, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढने के लिए उत्साहबर्धन एवं प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण,स्वावलंबन एवं जनपद में महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ,शिक्षा एवं सुरक्षा की स्थिति को बेहतर करने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि अम्बरीश राय,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दयाराम कन्नौजिया,जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सीपीओ महेश कुमार गुप्ता, उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version