SPV

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग के प्रांगण में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा ज्ञानेन्द्र मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया और संयुक्त जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर भवनाथ पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।जागरूकता कार्यक्रम में मानसिक रोग के प्रति भ्रांतियों को दूर करने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तर से संचालित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बताकर उपस्थित समस्त जनमानस को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में एचआर इंटर कॉलेज के छात्रों व डीजी स्वास्थ्य फाउंडेशन नाथनगर के सदस्यों द्वारा एक-एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया जिनको मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही कार्यक्रम में एक विशाल जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसको अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी0के0 सोनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहन गुप्ता द्वारा अपने अधीन कार्य स्टाफ नर्साे द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिनको पुरस्कृत किया गया।
Exit mobile version