SPV

कई मांगों पर बनी सहमति,प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना एक माह के लिए स्थगित

*धरने से लौटे प्राथमिक शिक्षक संघ के निघासन ब्लाक अध्यक्ष ने की पुष्टि

वीके मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय लखनऊ में किये गए धरना प्रदर्शन के बाद कुछ मांगों पर अन्ततः सहमति बनती दिख रही है।इस वजह से प्रांतीय नेतृत्व ने एक माह के लिए धरना स्थगित कर दिया है।आज के धरना प्रदर्शन से लौटे प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक निघासन अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित ने खुद इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि महानिदेशक महोदय से हुई वार्ता में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी माध्यमिक प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी जी एवं माननीय एमएलसी महोदय ध्रुव कुमार त्रिपाठी के साथ गए प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षकों की समस्त समस्याओ को पुरजोर तरीके से रखा और स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज जो शिक्षक परेशान है वह महानिदेशक महोदय आप ही के कारण है।
वार्ता में निर्णय लिये गए की विद्यालय समय उपरांत कोई मीटिंग नही होगी,प्रमोशन शीघ्र होंगे,म्यूच्यूअल स्थानांतरण अक्टूबर माह में ही होंगे।महानिदेशक कार्यालय से जारी प्रताड़ित करने वाले आदेशो पर अंकुश लगेगा,छुट्टी के दिनों में विद्यायल खोलने हेतु बाध्य नही किया जाएगा,अन्य मांगों के सम्बंध में 16 अक्टूबर को शासन में वार्ता रखी गयी है जिस पर डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि 16 को वार्ता के साथ शाशनादेश जारी नही हुआ तो ठीक 1 महीने बाद दोबारा धरना होगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व महानिदेशक जी का होगा। जल्द ही अपनी समस्याओं हेतु दिनेश चंद्र शर्मा जी मुख्यमंत्री जी से भी मिलेंगे और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे।
साथ ही दिनेश चंद्र शर्मा जी ने समस्त शिक्षकों से शपथ भी दिलवाई की यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो 1 जनवरी 2024 से सभी शिक्षक अपने व्हाट्सअप से विभागीय व्हाट्सएप ग्रुपो को लेफ्ट करेंगे।
इसी के साथ धरना 1 माह के लिए स्थगित किया गया I

Exit mobile version