SPV

अज्ञात वाहन छोड़ कर चार युवक फरार

रिपोर्ट – मनोज कुमार यादव

स्वतंत्र पत्रकार विजन
गोरखपुर जनपद बेलीपार थाना अंतर्गत डवरपार चौराहे पर कमला पैलेस के ठीक सामने वेगनर गाड़ी जो की एक्सीडेंटल हालत में थी जिसको चार युवक नशे की हालत में वाराणसी राजमार्ग पर कौडीराम की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही वैगनार गाड़ी अचानक गर्म होकर बंद हो जाने से छोड़कर फरार हो गए कुछ देर बाद स्थानीय लोगो का ध्यान गाड़ी पर पड़ी और गाड़ी के दरवाजे खुले होने और गाड़ी से धुंआ निकलने पर ग्रामीणों द्वारा 112 पर फोन कर सूचना दिया गया बेलीपार थाने से 112 नंबर की टीम आई और गाड़ी की पूरी जांच पड़ताल में उसे कुछ कागजात मिले जिसमे वैगनार गाड़ी नंबर BR 29 H 4553 पुलिस की टीम द्वारा बताया गया गाड़ी सिवान की है और राजीव कुमार सिंह के नाम पर पंजीकृत है खबर लिखे जाने तक साफ नहीं हो पाया गाड़ी का एक्सीडेंट किसी से हुआ है या फिर गाड़ी चोरी की है

Exit mobile version