अयोध्या
======
अमित सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या कल रात लगभग 7:30 पर बेनीगंज चौराहे के पास देशी शराब ठेके के सामने दो P.A.C के जवान सादे ड्रेस में शराब पी रहे थे सड़क पर |और आने जाने वालों से गलत व्यवहार कर रहे थे|इसी क्रम में जब वहां एक पूर्वांचल न्यूज़ 24 का पत्रकार पहुंचा तो पूछा की आप सड़क पर खड़े हो कर पी रहे हैं और लोगो से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तो वह p.a.c के जवान भड़क गए| और कहने लगे तुम कौन होते हो मुझे रोकने टोकनेऔर पूछने वाले तो उसने बताया कि मैं एक पत्रकार हूं और इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग आप लोगों से साथ कर रहे हैं और बदतमीजी कर रहे हैं इसलिए मेरा पूछने का हक है इतने में वह P.A.C के जवान पत्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे|
रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम पब्लिक की सुरक्षा क्या करेंगे जो खुद ही सड़क पर पी कर शराब के नशे में धूत होकर लोगों से बदतमीजी करते है ऐसे ही प्रशासनिक जवान सरकार की और विभाग की छवि करने में लगे हुए हैं
देखा जा रहा है क्या सरकार और पीएसी के उच्च अधिकारी कार्रवाई करते हैं या नहीं