SPV

पढुआ पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 2.300 किग्रा. चरस की बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

*थानाध्यक्ष हनुमन्त लाल तिवारी के कुशल नेतृत्व में पढुआ पुलिस को एक बार फिर मिली बड़ी कामयाबी

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर – खीरी।
थानाध्यक्ष हनुमन्त लाल तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना पढुआ पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने 2.300 किग्रा. चरस बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है।मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्त सदरुद्दीन उर्फ सदरु पुत्र फैप्याज निवासी ग्राम पठाननपुरवा थाना पढुआ को ढखेरवा पुल निघासन रोड से पढुआ की तरफ जाने वाला नहर खडंन्जा पर करीब 20 मीटर पर समय करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त सदरुद्दीन उर्फ सदरु के विरुद्ध मु0अ0सं0 135/2023 व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बाबूराम (ढखेरवा चौकी इंचार्ज) थाना पढुआ,हेड कांस्टेबल नरेश गंगवार,हेड कांस्टेबल वीरप्रताप,हेड कांस्टेबल रामू सिंह,हेड कांस्टेबल राजबहादुर कांस्टेबल प्रेमकिशोर तथा कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना पढुआ शामिल रहे।
उधर पढुआ पुलिस की दूसरी टीम ने उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह की अगुवाई में बुधवार को ही गस्त व चेकिंग के दौरान पठाननपुरवा मोड़ के पास पढुआ बाजार से अभियुक्त हसीब उर्फ जुल्ला पुत्र हनीफ निवासी पठाननपुरवा के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

Exit mobile version