रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पहले हर घर में शौचालय के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के चलते अधिकांश गांव खुले मे शौच से मुक्त होते नजर आ रहे हैं। इसके बाद नगरीय तथा गांव में स्वच्छता को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव की सफाई और कचरे का उपयुक्त निष्पादन में तेजी से काम चल रहा है। सदर ब्लाक के अंतर्गत खालिसपुर ग्राम सभा में अब गांव की गलियों में कचरा गाड़ी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रही है, जिससे सड़क साफ और स्व्च्छ दिखाई देने लगी है। एकत्रित कचरा को कचरे के निष्पादन के लिए सेग्रीगेशन टैंक बनाया गया है, जिससे गांव में कूड़े को ढेर नहीं दिखाई देता है। इस कूड़े से अब जैविक खाद तैयार हो रही है। ग्रामवासी भी अब जागरूक हो गए हैं। वह भी कचरा घर में एकत्रित करने लगे हैं और कचरा गाड़ी आने पर सूखा कचरा अलग और गीला कचरा अलग डाल रहे हैं। स्वच्छता के प्रति पंचायतों के प्रयास और लोगों की जागरूकता से गांव स्वच्छ और साफ सुथरे होंगे और बीमारी भी नहीं होगी। ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी भी गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। नागरिकों को बता रहे हैं कि कचरा गाड़ी में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग ही डाले।