SPV

गाजीपुर के इन क्षेत्रो में 8 सितंबर को 3 घंटे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। 8 जुलाई 2023 को 132 केवी विद्युत उपकेंद्र अंधऊ से निर्गत 33 केवी फीडर प्रकाश नगर ,कोर्ट ,मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, रौजा ,पीरनगर ,जखनिया , हंसराजपुर महाराजगंज ,जखनियां तहसील जंगीपुर, मरदह पंप कैनाल, 10 एमवीए फर्स्ट, सेकंड की विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पर 132 के वी मुख्य बस बार का मरम्मत कार्य के कारण पूर्ण रूप से बाधित रहेगी अपरिहार्य कारणों से शटडाउन निरस्त भी हो सकता है यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन गाज़ीपुर एल o के o प्रजापति द्वारा दी गई है।

Exit mobile version