SPV

थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव का सख्त निर्देश!… समस्या होने पर तुरंत करें संपर्क,छिटपुट घटनाओं पर यथाशीघ्र किया जाएगा नियंत्रण,जिससे बड़ी घटनाएं न हो सके

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

वर्दी पहनने के बाद पुलिस विभाग का हर कर्मचारी जन सेवक होता है और जनता की सेवा करना और उनकी सुरक्षा करना पुलिस कर्मचारियों का कर्तव्य होता है, चाहे वह किसी भी स्तर का पुलिस कर्मचारी हो पुलिस अधीक्षक हो क्षेत्राधिकारी हो आईजी हो या डीआईजी हो
महत्वपूर्ण विषय तो तब सामने आता है जब एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर समस्याओं से ग्रसित अपराधियों द्वारा या विपक्षियों द्वारा परेशान किए जाने पर जब थाने पर जाता है ,वहीं से न्याय और अन्याय के परिभाषा की शुरुआत हो जाती है, जनसेवक यानी पुलिस कर्मचारी व थानाध्यक्ष पीड़ित की समस्याओं को गंभीरता से सुनता है तो पीड़ित की समस्याएं तो वही आधी समाप्त हो जाती है,
फिर रह जाती है समस्या क्या है और उसमें कार्यवाही क्या होनी चाहिए जब एक थानाध्यक्ष पक्ष और विपक्ष दोनों की बात सुनकर बिना किसी का पक्ष लिए कार्यवाही करता है तो समाज में पुलिस की छवि तो सुधरता है इसके साथ ही जनमानस और लोगों के बीच पुलिस विभाग और सरकार की बहुत अच्छी छवि सामने उभर कर आती है इसी क्रम में हम आपको बताते चले की हाल ही में गाज़ीपुर जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बिरनो थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा का तबादला कर दिया है । वहीं अब बिरनो थाना प्रभारी का पदभार देवेन्द्र यादव ने गुरूवार को संभाला लिया है । बिरनो थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र यादव ने पद संभालते ही अपने अंदाज में दिखे । बिरनो थाना क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया और क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिया। पदभार ग्रहण करते ही बिरनो थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध मुक्त भयमुक्त वातावरण थाना क्षेत्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या नि:संदेह हमसे संपर्क करें किसी भी समस्या को दूर करने के लिए यथाशीघ्र उचित पहल कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।थाने में आए फरियादियों के साथ न्याय पूर्ण कार्रवाई की जाएगी। कर्तव्य निष्ठा के साथ उनकी समस्याओं का निदान होगा छिटपुट घटनाओं पर यथाशीघ्र नियंत्रण किया जाएगा जिससे बड़ी घटनाएं न हो सके अराजक तत्वों पर विशेष ध्यान होगा।

Exit mobile version