SPV

अमेरिका तक पहुंचा सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ का प्रकाश

**डा सौरभ बने ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष **

गिरीश नारायण शर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर
सर्व धर्म सद्भाव एवम मानवता का संदेश देने वाली विश्व प्रसिद्ध संस्था धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख एवम मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत श्री डा सौरभ को ग्लोबल इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अमेरिका का अध्यक्ष प्रो. डा एलेन पीच द्वारा उपाध्यक्ष बनाया गया है।जिससे धरा धाम परिवार एवम लोगो में हर्ष व्याप्त है । डा सौरभ को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
विदित हो कि संत श्री सौरभ लगभग 22 वर्षो से सामाजिक कार्यों में निरंतर तल्लीन है। डा सौरभ द्वारा वर्ष 1999 में दो निरक्षरों को साक्षर बनाने की शर्त पर निःशुल्क शिक्षण करना प्रारंभ किया जो निरंतर जारी है साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए अब तक 12 सौ से ऊपर चौपाल लगा चुके है जिसकी सराहना लोग कर रहे है।संत श्री सौरभ द्वारा वर्ष 2008 में साइकिल से पूर्वांचल दो तटबंधो के बीच बसे 427 गांव में चौपाल लगाकर बाढ़ से बचाव की विधि,सरकारी योजना,भाईचारा एवम धार्मिक सद्भाव के बारे में बताया ।इस तटबंध यात्रा की सराहना बी बी सी लंदन द्वारा की गई थी।इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काफी किए और अपने विवाह के अवसर पर अपनी पत्नी रागिनी के साथ पौधरोपण कर हरियाली शादी का संदेश दिया।
सौहार्द शिरोमणि संत श्री सौरभ पाण्डेय द्वारा पुष्पित संगठन धरा धाम के विचारधारा से लगभग 132 देशों के प्रतिनिधि जुड़े हुए है।सौहार्द शिरोमणि संत श्री सौरभ को देश विदेश से सैकड़ों सम्मान एवम उपाधिया प्राप्त हुई है।

Exit mobile version