SPV

मेंहदावल पुलिस ने चोरी की घटना में 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

चोरी के माल सहित अवैध गांजा व चाकू हुआ बरामद

मेंहदावल, संत कबीर नगर।देर शाम अंजहिया बाजार मेहदावल के इलेक्ट्रिक सामान विक्रेता अर्जुन इलेक्ट्रिकल ने सूचना दिया, कि दो व्यक्तियों ने उनकी दुकान से पंखे का मोटर चोरी कर एक मोटरसाइकिल पर भागने की फिराक में है।घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक मेहदावल विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गए माल की बरामदगी 550 ग्राम अवैध गांजा एक अदद अवैध चाकू घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई । घटना का 02 घंटे के अंदर सफल अनावरण होने से मेहदावल कस्बे के व्यापारियों ने मेहदावल पुलिस टीम को हृदय से धन्यवाद दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त औरंगजेब शाह पुत्र स्वर्गीय शाह मोहम्मद साकीन करही थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर(चोरी के माल के साथ एक अदद अवैध चाकू) व दिनेश पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद साकिन करही थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर(चोरी के माल के साथ अवैध गांजा 550 ग्राम) के साथ गिरफ्तार हुए।
पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 436/2023 धारा 4/25आर्म्स एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 437/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट और मुकदमा अपराध संख्या 438/2023 धारा 379,411 भादवि।
बरामद शुदा माल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन का विवरण- रवि कंपनी की कीमती ₹1950 का पंखे का मोटर एक अदद व एक अदद अवैध चाकू ,550 ग्राम अवैध गांजा,घटना में प्रयुक्त वाहन UP58AC0212 टीवीएस स्पोर्ट ।गिरफ्तारी एवं बारामदगी करने वाली टीम इस प्रकार से रही उप निरीक्षक लाल जी यादव,हेड कांस्टेबल सुभान अली,कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह।

Exit mobile version