SPV

पानी टंकी के निर्माण भूमि पर अतिक्रमण हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर बेलहर स्वच्छ जल मिशन अन्तर्गत घर घर पहुंचे सप्लाई पानी के अन्तर्गत बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत मनैतापुर में होना था पानी के टंकी का निर्माण कार्य, अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य में आ रहा था बाधा,जल निगम विभाग के कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार को इस बात से कराया अवगत ,अपने दल बल के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार हरीराम यादव ने अतिक्रमण वाले लोगों बुलाकर जमीन खाली करने की नसीहत दी। खाली जगह ना करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्यवाही इस दौरान नायब तहसीलदार हरीराम यादव,राजस्व निरीक्षक छोटेलाल भारती,लेखपाल दीपचंद चौधरी, नंदकिशोर लेखपाल ,हरिशंकर विश्वकर्मा,लेखपाल अभिषेक यादव,लेखपाल रामप्रकाश चौधरी,लेखपाल मनोज कुमार गोस्वामी,उपस्थित रहे।

Exit mobile version