SPV

जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती, उनकी बदनामी शुरू की जाती है

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर — यह साजिश निंदनीय है ।सफाई कर्मचारियों का वेतन नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन नगरपालिका के अधिष्ठान से सबंधित है ।लेकिन छवि बिगाड़ कर नही माननीय विधायक जी ने आश्वाशन दिया है कि जो समस्या है उसका समाधान किया जाएगा ।यह राजनीतिक गंदी सोच है कर्मचारियों को जबरदस्ती बुलाकर धरना प्रदर्शन किया जाए यह तो गीदरों वाली हरकत है ।जब गलत सोच होगी तो सच बाहर निकलता है ।दिक्कत है तो सबंधित इस्तीफा दे दे अगर समस्या आपके स्तर से हल नहीं हो पा रही है आए फ्राड से नही जनहित के विकास के मुद्दे पर साथ मिलकर काम किया जाए । कम से कम जनप्रतिनिधि अपना उत्तर दायित्व तो समझे रोज के प्रोपगैंडे दलाल मानसिकता छवि खराब किए जाने का प्रयास यह दिखाता है कि बेचैनी है ।विधायक जी का एक सूत्रीय कार्यक्रम है जनता का हित विकास के माध्यम से अपना बेहतर प्रयास हो

Exit mobile version