SPV

ग्राम स्वराज मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम

दुर्गेश मुर्तिकार

सिद्धार्थनगर। 2 अक्टूबर 2023 को आरएसएस के अनुषांगिक संगठन ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में एकल अभियान का तहत स्वच्छता कार्यक्रम जनपद सिद्धार्थनगर में चलाया गया। इस दौरान समस्त सेवाव्रती कार्यकर्ता अपने सुविचार को प्रकट किया और व्रत किया गंदे विचार गंदे सोच गंदे नियति से समस्त भारत वासियों को मुक्त करना है। कहा गया कि स्वस्थ वातावरण ही स्वस्थ मानसिकता को जन्म देता है जिसका लाभ व्यक्ति परिवार और देश को मिलता है। कार्यक्रम लगभग 03 घंटे तक चला।इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही।इस अवसर पर भाग प्रशिक्षण प्रमुख हरीलाल ,अंचल अभियान प्रमुख राध्येश्याम ,अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख शिवकरन, अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख चन्द्रभान ,अंचल कार्यालय प्रमुख सुरेंद्र कुमार, संच प्रमुख सीमा मिश्रा, अंजू,सरोज, बब्बू गौतम एवम सभी संच प्रमुख उपस्थित रहे।

Exit mobile version