SPV

बांसी रोडवेज तिराहे पर स्थित गुप्ता कांफेन्शरी पर गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

दुर्गेश मुर्तिकार

सिद्धार्थ नगर बांसी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर बांसी रोडवेज तिराहे पर स्थित गुप्ता कांफेन्शरी पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके पश्चात स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया गया। अपराह्न 02 बजे से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा श्री गांधी जी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्हें काल विजेता कहा गया।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पांडेय, संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ राजेश कुमार,मो.कालिका प्रसाद त्रिपाठी, राजेश सोनी, धर्मेंद्र कुमार, निखिल अग्रहरि शम्भू वर्मा, कुबेर बारी, प्रमोद कुमार,अंगद वर्मा,किशन अग्रहरि, संजय श्रीवास्तव, राधे, राकेश अग्रहरि, नमन अग्रहरि,शनि तिवारी राजपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version