SPV

यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव को प्रंशसा पत्र देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर:- कानपुर में मण्डल स्तर पर महासम्मेलन की तैयारी हेतु यादव महासभा उत्तर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई और प्रदेशाध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमे फैसला लिया गया उत्तर प्रदेश में 4 मण्डल महासम्मेलन होंगे प्रथम कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्यातिथि होंगे कार्यक्रम का नाम नेताजी मण्डल महोत्सव रखा गया हैं इस बैठक में गाजीपुर यादव महासभा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव यादव ने भी शिरकत की जिसमे इनको प्रंशसा पत्र देकर प्रदेशाध्यक्ष कप्तान सिंह ने सम्मानित किया और गाजीपुर के समस्त यादव बन्धुवों के नाम पत्र भी सौपा जिसमे लिखा गया है जिला गाजीपुर के समस्त यादव समाज के बन्धुवों का बहुत बहुत धन्यवाद आप सबका स्नेह एकजुटता देखर पूरे प्रदेश में एक सन्देश जा रहा है आपके द्वारा किये गए हर ब्लॉक सम्मेलन की जितनी प्रंशसा की जय वह कम है जिला मार्गदर्शक बलिकरन यादव जिला सरक्षक राम नगीना यादव व जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव जी को प्रदेश की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं समस्त समाज के जनमानस से अनुरोध है जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और समाज के विकास के लिए नयी दिशा दे।

Exit mobile version