SPV

घर संपत्ति पर कब्जाने का एक और मामला आया सामने

गैर मौजूदगी में नींव गिरा कर दबंगों ने किया कब्जा

तहसील से लेकर कोतवाली तक भटक रही है पीड़ित

दुर्गेश मुर्तिकार

सिद्धार्थ नगर बांसी । मकान मालिक के गैर मौजूदगी में उसके पुराने घर के नींव को गिराकर उस पर दबंगई से कब्जा जमाने का मामला थाना कोतवाली बांसी में पहुंच गया है। कोतवाली पर दिए गए शिकायत के क्रम में लिखा गया कि नपा के पुरैना स्थित उसकी जमीन गाटा संख्या 3/0.042 हे0 में खडी पुरानी नींव को जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से गोलबंद होकर 30 सितम्बर को गिरा दिया गया। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कुसहटा निवासी अमीरूननिंशा पुत्री मजीबुल्लाह द्वारा नामजद दिए गए शिकायत पत्र में लिखा गया कि 25 सितम्बर को ही पीडिता के प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी बांसी ने अपने कार्यालय द्वारा पीडिता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य को जरिये डाक प्रकरण का जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कोतवाली को भिजवा दिया था। इस विषय में कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार को थाना दिवस में दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान करा दिया जाएगा। सवाल है खुलेआम दूसरे की जमीन गैर मौजूदगी में दबंग कब्जा ले रहे हैं और पीड़ित भटक रहा है।

Exit mobile version