SPV

बांसी विधायक व एस0वी0एस0 रंगा राव ने रोडवेज बांसी पर झाड़ू लगाकर दिया सफाई का संदेश

दुर्गेश मुर्तिकार

सिद्धार्थ नगर बांसी – स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत 01 अक्टूबर को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा विधायक जय प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार के साथ बांसी रोडवेज पर झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया गया।
सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद एस0वी0एस0 रंगाराव ने कहा कि सभी लोगों को श्रम दान करना चाहिए। रोडवेज बांसी के निरीक्षण के दौरान रोडवेज परिसर में पानी भरे रहने की जनशिकायत पर उन्होंने उसे ठीक कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। एस0वी0एस0 रंगाराव सहित विधायक जय प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोडवेज के सामने डिवाइडर के बीच में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, तहसीलदार आदि भी मौजूद रहे। तहसील परिसर में सफाई कार्यक्रम के निरीक्षणोंपरांत वह जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान कर गए।

Exit mobile version