रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर! राष्ट्रीय पर्व महात्मा गॉधी जयन्ती 02 अक्टूबर, 2023 के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ से निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिला खेल कार्यालय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजीपुर के तत्वावधान में प्रातः 8ः00 बजे से बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ तथा बालिकाओं की 1500 मीटर की दौड़ नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के ग्राउण्ड में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में आयु प्रतिबन्धित नहीं है कोई भी महिला/पुरूष खिलाड़ी इस दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले सकता हैं। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता आरम्भ होने से पूर्व उपस्थित होकर नि:शुल्क प्रविष्टि प्राप्त कर सकते है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को आकर्षण पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।