SPV

प्रतिमा वर्मा ने डीएम को ज्ञापन देकर नगर पालिका प्रशासन पर प्रतापनगर वार्ड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया

दुर्गेश मुर्तिकार

सिद्धार्थ नगर बांसी। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के प्रतापनगर वार्ड की सभासद प्रतिमा वर्मा ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर नगर पालिका प्रशासन पर प्रतापनगर वार्ड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
नगर पालिका परिषद बांसी के प्रतापनगर वार्ड की भाजपा सभासद प्रतिमा वर्मा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा है कि नगर पालिका प्रशासन प्रतापनगर वार्ड के साथ लगातार उपेक्षा कर रही है। क्योंकि वे भाजपा से चुनी गई सभासद हैं और अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के हैं। इसलिए प्रतापनगर वार्ड के साथ लगातार सौतेला व्यवहार हो रहा है। दिए गए पत्र में कहा गया है कि प्रतापनगर वार्ड के श्रीवास्तव कॉलोनी की मुख्य सड़क के अलावा दो और सदके पूरी तरह जर्जर हो गई हैं, जिसके लिए सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव 15 वे वित्त से बहुत पहले ही दिया जा चुका है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे प्रतापनगर वार्ड की एक बहुत बड़ी आबादी को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है उन्होंने जिलाधिकारी से अबिलंब अपने स्तर से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version