SPV

सीडीओ ने ग्राम पंचायत परसिया में इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया

दुर्गेश मुर्तिकार

सिद्धार्थ नगर 29. सितंबर को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत परसिया में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023_24 में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ सुश्री कृतिका अवस्थी, सचिव सुमन पटेल, , ग्राम प्रधान, पियूष मिश्रा, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे l ग्राम में रेलवे क्रॉसिंग से दक्षिण विनोद के चक से नहर पुलिया तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है l निर्माण कार्य के उच्च गुणवत्ता के इंटरलॉकिंग ब्रिक एवम सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिया गया l कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया है l तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें l

Exit mobile version