Site icon SPV

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का यूथ प्रकोष्ठ ने किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया – लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बलिया पहुंचने पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश आर्य और प्रदेश प्रधान महासचिव रवि पासवान के नेतृत्व में किया गया स्वागत।
बलिया में बहुउद्देशीय सभागार में दलित सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान भाजपा से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी कार्यक्रम में मौजूद रहे पूर्व विधायक गोरख पासवान के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान चर्चा का विषय बन रहे चिराग पासवान युवाओं के लिए बल्ले सेल्फी प्वाइंट सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने चिराग पासवान के साथ सेल्फी लिया और फूल मालाओं से स्वागत भी किया स्वागत से अभिभूत चिराग पासवान ने कहा कि यह ऐसा गठबंधन है जो बनने से पहले टूट जाता है 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी ऐसी तस्वीरें देखने को मिली थी जब एक मंच एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार दिखाई दे ऐसे में यह गठबंधन एक साथ कैसे रह सकता है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि तथाकथित इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं इतनी ज्यादा है कि कुछ राजनीतिक दल तो एक दूसरे के खून के प्यासे है विपक्षी दलों के घटक अपनी महत्वाकांक्षाओं को तिलांजलि दे दे ऐसा हुआ भी नहीं है और हो भी नहीं सकता चुनाव आते-आते और नोटिफिकेशन जारी होने तक इनके राह अलग-अलग दिखाई देंगे उनकी राजनीति सत्ता की राजनीति है,लूट की राजनीति है, भ्रष्टाचार की राजनीति है ,जातिवाद की राजनीति है, इनकी मानसिकता है अपना विकास करना और हमारी मानसिकता है अपने समाज अपने देश का विकास करना इनकी राजनीति हमेशा गड्ढों में हुआ करती है क्योंकि गड्ढों में यह भ्रष्टाचार करते हैं सड़कों में भ्रष्टाचार करते हैं यह कोई नई बात नहीं है देखने को मिलता था दो से तीन महीने में ही चार से पांच बार मंत्रालय बदले जाते थे वक्त ऐसा आया आज इन्हें अपने नाम बता कर कार्यक्रम में जानें पड़ते हैं आज जरूरत है सिर्फ और सिर्फ सेवक के रूप में राजनीति करने की जिसने भी अवसर की राजनीति की अपनों की राजनीति की है उनको राजनीति में धारासाही होने से कोई रोक नहीं सकता पिता पहलवान तो पुत्र नौजवान हो सकता है पहलवान ही हो यह कतई नहीं हो सकता है राजनीति एक ऐसा ककहरा है जिसके लिए शिक्षा प्रथम सीढ़ी है राजनीति में अशिक्षित लोगों का आना मतलब देश के विकास को गर्त में ले जाना है इस मौके पर उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान ,विशेष सलाहकार मनीष पासवान के नेतृत्व में सुनील यादव ,दीपक पासवान, सौरभ पासवान ,अनूप प्रसाद, बसंत पासवान ,वीरू पासवान ,प्रदीप पासवान ,हरिकेश पासवान और अन्य युवा प्रकोष्ठ के अलावा कई हजार की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version