SPV

महिलाओ ने सरकार के मंत्री के सामने लगाई गुहार , शुलभ शौचालय बनवाने की मांग

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

बेरुआरबारी:मंत्री जी हम लोगो के पास इतनी जमीन नहीं है की हम शौचालय बनवा सके जिसके चलते मजबूरन सड़क व खेतो में शौच करने जाना पड़ता है।जो हमारे समाज लिए बड़ी ही शर्म की बात है आप एक शुलभ शौचालय बनवा दीजिये जिससे हम लोगो को इससे मुक्ति मिल जाय। उक्त बाते क्षेत्र के सूर्यपूरा में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा जनचौपाल के दौरान योगी सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी से महिलाओ ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा। साथ ही देल्हुआ से लेकर शिवपुर तक पूरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क व गडारी नाले पर बनी पुलिया को भी जनहित में तत्काल बनवाने की मांग की।जिस पर मंत्री ने तत्काल इस पर ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियो को जगह चिन्हित कर शुलभ शौचालय बनवाने का निर्देश दिया साथ ही उपस्थित लोगों को भरोसा दिलवाया कि जल्द ही सड़क और पुलिया बन जाएगी।मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जनचौपाल के दौरान उपस्थित सैकड़ो महिलाओ व पुरुषो को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी व योगी की डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश में आम जनता व अनुसूचित समाज व पिछड़े लोगो के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाये चलाकर लाभ दिलाने का काम कर रही है। कहा कि समाज के अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचे इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा की आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को सरकार पांच लाख का मुफ्त इलाज देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा की हर व्यक्ति का सपना होता है की मेरा एक अच्छा घर हो जिसमे दिन भर काम करने के बाद जब घर आये तो रात को सकून से सो सके इस सपने को हमारी डबल इंजन की सरकार से सकार कर लोगो के चहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। इस मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधी बिरजू सहनी,मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह,बलेंदू रजक,चंदन सिंह,अनिल सिंह,दीपक सिंह,गोलू ठाकुर,स्वप्निल आदित्य पाठक,पंकज पाण्डेय आदि रहे।अंत में सबके प्रति आभार प्रकट ग्राम प्रधान निशमा रजक ने किया।

Exit mobile version