SPV

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद, समाजवादी चिंतक गौरीशंकर राय की जंयती मनाई गई

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद, समाजवादी चिंतक गौरीशंकर राय के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई के प्रांगण में गोष्ठी एवं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.पी. सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया l गौरीशंकर राय स्मृति समिति के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुल सचिव एस एस पाल ने कहा कि गौरीशंकर राय जी न केवल बलिया के बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के धरोहर हैं l ऐसे मौके पर राय साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है l कहा कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक है l गोष्ठी के बाद श्री पाल ने क्विज पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया l विदित हो कि अलग-अलग क्विज पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में दर्जनों महाविद्यालय के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया l निबंध प्रतियोगिता में गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय की छात्रा कुमारी हीना यादव ने प्रथम इसी महाविद्यालय की दीपाक्षी ओझा ने द्वितीय और गांधी महाविद्यालय मीढा की नेहा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया के संतोष कुमार यादव ने क्विज में जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं गांधी महाविद्यालय की कुमारी गंगा तथा सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया की अर्चिता गुप्ता क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे l पोस्टर में सतीश चंद्र महाविद्यालय के अनुकल्प सोनी ने प्रथम गुलाब देवी महिला महाविद्यालय बलिया के कु. शुभी ने द्वितीय तथा सतीश चंद्र महाविद्यालय के एलीना अनवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l निर्णायक मंडल में मुरली मनोहर टीडी कॉलेज के हिंदी विभाग से डॉक्टर जैनेंद्र पांडे एवं डॉ श्रीपत यादव, वनस्पति शास्त्र विभाग के डॉ राहुल पांडे तथा राजकीय इंटर कॉलेज के सुप्रसिद्ध चित्रकार डॉ इफ्तिखार खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय ने गौरीशंकर राय जन शताब्दी समारोह में शिरकत करने वाले सभी आगंतुकों को आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका राय ने किया l

Exit mobile version