SPV

थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा छेड़खानी के मामलें में वाँछित अभियुक्त के घर मुनादी के साथ तामिल की कुर्की की उद्घोषणा

चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट

सन्त कबीर नगर

आज दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में थाना मेंहदावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 413/2023 धारा 354 ए/294/323/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के वांछित / नामित / वारण्टी शिवांशु गुप्ता पुत्र गिरीश गुप्ता साकिन अव्वल केवटलिया थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर के विरुद्ध विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट जनपद संतकबीरनगर से कुर्की की उद्घोषणा आदेश धारा 82 द०प्र०सं० का प्राप्त कर उसके निवास स्थान जहां तालाबन्द है के सहज सदृश्य भाग पर समक्ष गवाहान चस्पा कर मुनादी की कार्यवाही करायी गयी, तत्पश्चात आदेश की छायाप्रति सर्वाजनिक स्थान रोजवेज तिराहा पोस्ट आफिस, डीएवी इण्टर कालेज मेंहदावल पर चस्पा कराया गया । अभियुक्त शिवाशु गुप्ता उपरोक्त घटना कारित करने के पश्चात से फरार चल रहा है । कुर्की उद्घोषणा तामीला के दौरान प्रभारी निरीक्षक मेहदावल विजय कुमार दूबे मय भारी फोर्स मय मुकदमा विवेचक चौकी इन्चार्ज विसौवा उ0नि0 प्रमोद कुमार नायक मय टीम के उपस्थित रहे।

Exit mobile version