SPV

खुशखबरी ! दुधवा नेशनल पार्क के शुल्क में हुई भारी कटौती

*15 नवम्बर से शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र से लागू होंगी नई दरें

*2022 में बढ़ाये गये शुल्क पर विधायक रोमी साहनी ने दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन वन मुख्यालय लखनऊ की मीटिंग में जताई आपत्ति, मीटिंग में शुल्क घटाने पर बनी सहमति

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
दुधवा नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है।यहां के विभिन्न तरह के शुल्क में भारी कटौती कर दी गयी है।आगामी 15 नवम्बर से शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र से यह नई दरें लागू होंगी।
लखनऊ में दुधवा फाउंडेशन की मीटिंग में वन मंत्री अरुण सक्सेना, प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार, फील्ड डॉयरेक्टर ललित वर्मा एवं सभी वन विभाग के डीएफओ उपस्थित थे।बैठक में शामिल पलिया विधानसभा क्षेत्र (दुधवा नेशनल पार्क इसी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है) के भाजपा विधायक रोमी साहनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पिछले साल बढ़ाये गए शुल्क पर गहरी नाराजगी जताई और इसे कम करने पर जोर दिया।
अन्ततः मीटिंग के बाद यह तय हुआ कि बढ़े हुए सभी तरह के शुल्क को कम किया जायेगा।लिए गए निर्णय के मुताबिक दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क 300 रूपये किया गया था अब उसको घटाकर 200 रूपये कर दिया गया है।जंगल सफारी का शुल्क 600 रूपये था उसको 300 रूपये कर दिया गया है और किशनपुर गांव वालो को अब कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु बाहर के लोगों को कार का जो शुल्क 300 रूपये देना पड़ता था उसको अब घटाकर 100 रूपये कर दिया गया है और ट्रैक्टर को फ्री कर दिया गया है जो पहले 50 रूपये था।हाथी सफारी का किराया 2000 रूपये था जिस पर चार लोग बैठते थे उसको अब 40 प्रतिशत घटाकर 1200 रूपये कर दिया गया है।
रजिस्टर्ड जिप्सी सफारी का किराया 1850 रूपये था उसको 1200 रूपये कर दिया गया है।
इसके अलावा जो स्कूली बच्चे ग्रुप के साथ जायेंगे उनका प्रवेश फ्री कर दिया गया है।साथ ही पांच साल तक के बच्चों का भी अब कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

Exit mobile version