SPV

3 अक्टूबर को होगा हॉकी का ट्रायल नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जिला क्रिड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में महिला खेल समारोह के हॉकी खेल का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 03-10-2023 को प्रातः 10 बजे से नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किया जाना सुनिष्चित हुआ हैं। कबड्डी खेल के इच्छुक बालिकायें अपनी प्रविष्टि दिनांक 03-10-2023 प्रातः 09:30 बजे तक कार्यालय में दे सकते हैं। उक्त खेल में जिनकी आयु 25 वर्श से कम हो वही बालिका भाग ले सकती है। साथ ही आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा प्रवेष निःशुल्क होगा

Exit mobile version