*निघासन ब्लाक के संविलियन विद्यालय द्वारिका पुरवा की इस छात्रा ने एक दिन पहले ब्लाक स्तरीय इस प्रतियोगिता में भी प्राप्त किया था पहला स्थान
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
जनपद स्तर पर आयोजित श्रुतलेख/स्पेल बी प्रतियोगिता में निघासन ब्लाक के संविलियन विद्यालय द्वारिका पुरवा की प्राथमिक स्तर पर छात्रा अंशिका पाल कक्षा चार ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आयोजित हुई श्रुतलेख/स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और ब्लाक का नाम रोशन किया है।
ब्लॉक निघासन के संविलियन विद्यालय द्वारिका पुरवा की कक्षा चार की छात्रा अंशिका पाल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर में आयोजित श्रुतलेख/स्पेल बी प्रतियोगिता में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव,एआरपी मधुरेश शुक्ला,मनोज कुमार नेहा उपाध्याय, देवेंद्र तोमर,अनिल प्रताप सिंह,स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजीव पाण्डे सहित स्कूल के समस्त स्टॉफ ने छात्रा का उत्साह वर्धन कर बधाई दी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इस छात्रा ने बीआरसी पर आयोजित हुई इस ब्लाक स्तरीय श्रुतलेख/स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।अब पूरे जिले में भी इस छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना,अपने स्कूल और अपनी ब्लाक का परचम लहराया है।