SPV

श्री रामरत्न से सम्मानित हुई विभूतियांस्वतंत्र पत्रकार विजन

रिपोर्ट जितेन्द्र यादव

अयोध्या

श्री मंगल मूरत फाउंडेशन के मधुबन लॉन मुमताज़नगर में आयोजित गणपति महोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के कर कमलों द्वारा कृषि के क्षेत्र में राम केदार मौर्य,साहित्य के क्षेत्र में दुर्गेश पांडेय “दुर्लभ”, संगीत के क्षेत्र में पंडित सत्य प्रकाश मिश्र,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ आलोक पांडेय और डॉ0 रोहित यादव,कला क्षेत्र में एस. बी.सागर, संस्कृति के क्षेत्र में राम तीरथ को व्यापार के क्षेत्र में पीयूष रस्तोगी जी को श्री रामरत्न से सम्मानित किया गया और साथ मे प्रतिमा यादव और उनके टीम द्वारा लोकनृत्य एव लोकगायन प्रस्तुत किया गया। सांसद जी ने पूरे आयोजक मण्डल को इस पुनीत कार्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए यह सुझाव भी दिया कि आप लोग ऊंचाइयों को छुए पर इतना भान रहे कि मन दूषित न होने पाए।अंत में गणपति महोत्सव न्यास के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने मुख्यातिथि व आगन्तुकों का धन्यवाद व आभार ज्ञापन करते हुए अपनी-अपनी विधाओं व कार्यक्षेत्रों को मजबूत करने व संरक्षित करने के क्रम में नई पीढ़ी को आगे आने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से , विनोद पाण्डेय,बृजमोहन तिवारी,अनुजेन्द्र तिवारी,आशीष पाण्डेय, बृजमोहन तिवारी, संतोष मिश्र, सतिश यादव जयप्रकाश मौर्य , कुलदीप यादव रजनीश विस्वकर्मा,रत्नेश तिवारी अमन विश्वकर्मा राधेश्याम यादव जितेंद्र यादव कप्तान, दिलीप ,अमित अंकित हरीश, व भारी संख्या में आदि श्रोतागण उपस्थित रहे ।

Exit mobile version