SPV

फोरलेन सड़क का जर्जर हालत जिसमे कपड़ो की तरह रफू करने का काम जारी

मनोज कुमार यादव स्वतंत्र पत्रिका विजन

जनपद गोरखपुर जनपद गोरखपुर से वाराणसी राजमार्ग रोड की बहुत बुरी हालत है अभी रोड का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और पूरी रोड डैमेज हो चुका है रोड का हालात ये है कि कहीं रोड टूट गया तो कहीं धंस गया। जगह – जगह रोड का मरम्मत जारी है देखने से यह मालूम पड़ता है कि यह रोड तय मानकों के हिसाब से नही बन रहा जिस कारण रोड़ का यह हालात है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है और रोड रिपेयर के नाम पे रोड डायवर्जन होने से एक ही लेन मे सारी गाड़ियों के आने – जाने से आए दिन दुर्घटना होता रहता है

Exit mobile version