SPV

20 ग्राम ब्राउन शुगर व बिक्री के 51 हजार रुपयों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

थानाध्यक्ष हनुमन्त लाल तिवारी के दिशा-निर्देशन में पढुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जनपद के पढुआ थाने की पुलिस को थानाध्यक्ष हनुमन्त लाल तिवारी के कुशल नेतृत्व में एक बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर, बिक्री के 51020 रुपया व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक मंगलवार को थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्त गण परमजीत सिंह पुत्र सिंगारा सिंह निवासी ग्राम मझरा पूरब थाना पढुआ तथा गुरुचरन सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह निवासी ग्राम सुथना बरसोला थाना तिकोनिया को बहद ग्राम रमियाबेहड़ से समय करीब 03.10 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की काली पन्नी में 20 ग्राम ब्राउन शुगर तथा बिक्री का 50,000 रूपया व जामा तलाशी से 1020 रुपया कुल 51020 रुपया तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई।बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण परमजीत व गुरुचरन के विरुद्ध मु0अ0सं0 125/2023 व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अतीश कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अली,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश,कांस्टेबल संदीप कुमार,कांस्टेबल लोकेश पाण्डेय तथा कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह थाना पढुआ शामिल रहे।

Exit mobile version