SPV

खराब सड़कें बनी मुसीबत:सड़कों की मरम्मत के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन, संजय सिंह ने कहा- पैदल चला मुश्किल हो गया, रोज हादसे हो रहे हैं

रिपोर्ट कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

सड़क निर्माण की स्वीकृति न मिली तो होगा उग्र आंदोलन- नितिन सिंह

संतकबीरनगर:नौरंगिया से कटाई,खराब सड़क की मरम्मत न होने से नाराज युवाओं ने आज विरोध प्रदर्शन कर डीएम महेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी संजय सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने डीएम से समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया है. इस सड़क पर दर्जनों शिक्षा संस्थान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ ही हजारों की तादाद में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। इस रोड पर पैदल चलना दुर्लभ हो गया है। छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय नागरिक एवं छोटे बच्चे यहां दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। युवा नेता रजत सिंह ने मांग किया है कि खराब सड़क को मरम्मत जल्द से जल्द किया जाए। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले अधिकांश मार्ग जर्जर हैं। इससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खलीलाबाद विधान सभा में नौरंगिया से कटाई, गोरयाभार से कटाई, मझगांवा संपर्क मार्ग मरम्मत जरूरी है।

Exit mobile version