SPV

आपदाओ से बचाव के लिए जनपद के सभी स्कूल/डिग्री कालेज में होंगे विशेषज्ञ

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर- आज अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद की सभी ग्राम पंचायतों एवं स्कूल/डिग्री कालेज में जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में शासन से नामित मास्टर ट्रेनर के माध्यम से जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिलाया जाना है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वालें को लंच पैकेट (पका भोजन आपूर्ति करना) तथा प्रशिक्षण कक्ष में उपयोगार्थ प्रोजेक्टर/टेलीविजन, फोटोग्राफी कार्य हायर किया जाना हैं। उक्त वस्तुओं के क्रय करने तथा सेवाओं को हायर करने हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा समिति का गठन किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व – अध्यक्ष, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी/ अभिहित अधिकारी – सदस्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी – सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी – सदस्य, समिति के सभी सदस्यगण से अपेक्षित है कि उपरोक्त वस्तुओं के क्रय करने तथा सेवाओं को हायर करने के सम्बन्ध में समय से कार्यवाही करायें।

Exit mobile version