SPV

प्रताड़ना का आरोप लगाने वाला कनिष्ठ लिपिक निलंबित

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। एमआरएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने और खुदकुशी के प्रयास करने वाले रोडवेज डिपो में तैनात कनिष्ठ लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों ने एआरएम को शांति तरीके से काम करने की हिदायत दी है। बीते दिनों गाजीपुर डिपो में तैनात कनिष्ठ लिपिक दया पाल ने एआरएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। साथ ही खुद फिनायल पीने की कोशिश की थी। मामला तूल पकड़ने पर पर डीएम आर्यका अखौरी और परिवहन निगम के अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से दो-दो अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर जांच कराने का आदेश दिया, जिन्होंने अपनी जांच भी की।
अब परिवहन निगम के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट आ गई है। मामले में आरोप लगाने वाले कनिष्ठ लिपिक को ही प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है, जिसे निलंबित कर दिया गया है। आरएम गौरव वर्मा ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक उन्होंने एआरएम को भी शांत पूर्वक काम करने की हिदायत दी है। कार्रवाई की पुष्टि पूछे जाने पर एआरएम ने की है।

Exit mobile version