SPV

केंद्र कार्यालय सहित विभिन्न युवा मंडलों में धूमधाम से मनाई पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – आज नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस  केंद्र कार्यालय सहित विभिन्न युवा मंडलों में धूमधाम से मनाया गया। केंद्र कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपनिदेशक कपिल देव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादगी पूर्ण जीवन के प्रतीक थे। उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। वह एकात्म मानववाद के प्रखर प्रणेता थे तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति प्रतिबद्ध थे। समाजसेवी सरोज राय ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ।संचालन संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया ।इस अवसर पर डॉक्टर रोली शर्मा, नेहरू व केंद्र सेवक चंदन पटेल सुमन बिन्द एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में डोर टू डोर अमृत कलश में मिट्टी संकलन के साथ-साथ फोटो एवं वीडियो लनअं. हवअ.पद पर अपलोड किए जाने हेतु गाजीपुर वाराणसी के युवाओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग कपिल देव उपनिदेशक की अध्यक्षता में संपन्न हुईस उपनिदेशक ने कहा कि गांव में कार्यक्रम तो बहुत भव्यता के साथ सभी के सहयोग से संपन्न हो रहा है किंतु पोर्टल पर पर्याप्त मात्रा में फोटो एवं वीडियो नहीं अपलोड हो पा रहे हैं जिसकी गहन समीक्षा की गईस सभी ने आश्वासन दिया कि आगामी 3 दिन के अंदर लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत फूलनपुर में कलश यात्रा में मिट्टी संकलन किया गया।

Exit mobile version