SPV

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर थाना बखिरा के पुलिस मित्रों के साथ गोष्ठी हुई संपन्न

चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहारों नवरात्र, दशहरा, बारावफात आदि को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर थाना बखिरा के पुलिस मित्रों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । पुलिस मित्रों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही गोष्ठी में सभी लोगों से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों व असामाजिक तत्वों और किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए बताया गया।

Exit mobile version