SPV

करिश्मा यादव बनी सिविल जज जनपद का गौरव बढ़ाने वाली बिटिया का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा भंवरी की रहने वाली करिश्मा यादव ने पहले ही प्रयास में यूपी पीसीएस (जे) की परीक्षा पास कर जनपद का गौरव बढ़ाया करिश्मा यादव ने दसवीं की पढ़ाई राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज से पास किया। उन्‍होंने 12वीं की पढ़ाई लूदर्श कॉन्वेंट से की है। इसके बाद पांच साल का बीए-एलएलबी कोर्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण कराया। फिलहाल वह यहीं से एलएलएम कर रही हैं।
करिश्मा ने अपनी सफलता का श्रेय मां और परिवार वालों को दिया। जनपद का गौरव बढ़ाने वाली करिश्मा यादव को गाज़ीपुर के पदाधिकारियों द्वारा गाजीपुर की मान बढ़ाने वाली बेटी को सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा थे। इस कार्यक्रम में यादव महासभा गाजीपुर की तरफ से संरक्षक मंडल के सदस्य डॉक्टर कमलेश यादव कैलाश यादव सदर ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम यादव मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष मंजय यादव बिरनो ब्लॉक अध्यक्ष लालजी यादव कार्यक्रम का संचालन करने वाले यादव महासभा के कोषाध्यक्ष मदन यादव एवं प्रवीण यादव जिला महामंत्री यादव महासभा गाजीपुर आदि अन्य सदस्य शामिल रहे सिविल जज करिश्मा यादव को इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामना दी और यादव महासभा ये उम्मीद करती है कि करिश्मा यादव सुप्रीम कोर्ट तक का सफर सफलतापूर्वक तय करें इसके लिए भी उनको अग्रिम शुभकामनाएं ।

Exit mobile version