SPV

*श्री मंगल मूरती फाउंडेशन **मुमताज़ नगर मे हुआ महाकवि सम्मेलन**

रिपोर्ट जितेन्द्र यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

अयोध्या
शनिवार को अयोध्या जिले के मुमताज़ नगर गांव मे मंगल मूरति फाउंडेशन के द्वारा आयोजन मे शाम 4 बजे से चित्रकला और रात मे डांस एवं महा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम अवनि फाउंडेशन के द्वारा किया गया जिसमे दूर दूर से कवियों ने अपने अपने कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया वही पर हास्य कवि विहारी लाल अम्बर ने बहुत अच्छी अच्छी कविताओं से लोगो का मन मोह लिया कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे एवं शांति ढंग से क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज और उनके हमरहियो के उपस्थिति मे संपन्न हुआ वंही पर तमाम राजनैतिक नेताओं और समाजसेवी का आगमन लगा रहा महोत्सव के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा सभी फाउंडेशन के सदस्यो एवं पदाधिकारियों के मेहनत से ही आठ दिवसीय कार्यक्रम का आज तीसरा दिन बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न हुआ और आगे भी ऐसे उम्मीद रखते है की ऐसे ही लग्न मेहनत से काम करते रहेंगे कल का कार्यक्रम क्षेत्रीय बच्चो द्वारा डांस और उनकी प्रतिभा को देखने को मिलेगा कार्यक्रम मे मौजूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश यादव, उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, अमन विस्वकर्मा,राधेश्याम, सतीश साहू, जयप्रकाश मौर्या, अनिल विस्वकर्मा, हरीश विस्वकर्मा, मुकेश विस्वकर्मा, वृजमोहन तिवारी, अमर चौधरी, अभिषेक तिवारी रोहित यादव,आदित्य तिवारी, अंकित तिवारी, रत्नेश तिवारी, कप्तान यादव, रमेश तिवारी, अमरदीप विस्वकर्मा, विनोद गुप्ता रजनीश विस्वकर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे

Exit mobile version