SPV

गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर ने किया ऐलान: 30 हजार फीस में होगा बीएड में एडमिशन

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर में बीएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिये विशेष छूट दी जा रही है। प्राचार्य डा. सुधा त्रिपाठी ने बताया कि एक साल की बीएड फीस मात्र 30000 ही ली जा रही है, गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट द्वारा संचालित गोपीनाथ पीजी कालेज व जी.एन वुमेन्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में छात्र व छात्राओं के लिए टोटल 200 सीट है, काउंसिलिंग व प्रवेश की सुविधा कालेज पर उपलब्ध है जहाँ से छात्रों को सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। इसी प्रकार डीएलएड बीटीसी की 250 सीटों पर प्रवेश जारी है, छात्र गोपीनाथ पीजी कालेज, जी.एन वुमेन्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूट व आर.टी इंस्टीट्यूट में कालेज से आनलाईन काउंसिलिंग करा के सीधे प्रवेश ले सकते हैं, कालेज के छात्रों के लिए डीएलएड में विशेष छूट दी जा रही है। यह कालेज म‌ऊ-कासिमाबाद रोड पर देवली, सलामतपुर, गाज़ीपुर में स्थित है। प्रवेश के लिए आप 9628261065 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version