SPV

गाजीपुर मेडिकल काॅलेज के दुर्व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा में उठाई जाएगी…. विधायक जै किशन साहू

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सपा के सदर विधायक जैकिशन साहू ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि यहां की दुर्व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा में उठाई जाएगी।विधायक ने कहा कि जितना विश्वास लोगों काे मेडिकल काॅलेज पर है, वह व्यवस्था धरातल पर नहीं है। जिला अस्पताल को समाप्त कर यहां के लोगों के साथ विश्वासघात किया गया है। अगर जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज बनाना था तो पहले जिला अस्पताल बना लिया गया होता, तब मेडिकल काॅलेज घोषित किया होता। आधे से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं।
मेडिकल काॅलेज की दुर्व्यवस्था का कारण प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री हैं। कोई कार्य सुचारू रूप से यहां संचालित नहीं हो रहा है। कहा कि एक्स-रे केंद्र पर मरीजों की भीड़ लगी रह रही है, यहां गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज खड़ा नहीं हो सकता है। सिटी स्कैन के लिए भीड़ लगी हुई है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से लड़खड़ा गई है।

Exit mobile version