SPV

गाज़ीपुर विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने आजकिया निरीक्षण

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर
विकासखंड करंडा के कंपोजिट विद्यालय वीरापाह का स्थलीय निरीक्षक किया, निरिक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बाबत जानकारी ली एवं बच्चों की उपशथिति पंजिका की जांच की. जांच के दौरान मामला प्रकाश मे आया की विद्यालय मे कुल 182 बच्चों का नामांकन किया गया था तथा उपशथिति पंजिका मे 143 बच्चों की उपशथिति दर्ज की गयी थी. लेकिन जाँच के दौरान बच्चों की गणना करने पर विद्यालय मे केवल 78 बच्चे ही मौजूद मिले. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कमपोजिट विद्यालय वीरापाह करंडा के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती बीना शर्मा को तत्काल निलंबित करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया, इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी करंडा राघवेंद्र सिंह को कार्य मे लापरवाही, समय समय पर विद्यालयों का निरिक्षण न किये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर प्रतिकूल प्रवीष्टि का निर्देश दिया.

Exit mobile version