SPV

थाना मुहम्मदाबाद, पुलिस द्वारा 25000 रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल पर्वेक्षण में 21. सितंबर.2023को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराहीगण के देखभाल क्षेत्र व नकबजनी, चोरी / छिनैती करने वाले व लुटेरों की तलाश में मामूर होकर परसा तिराहे पर पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने लगे थे कि एक मोटर साइकिल बाराचवर की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी जैसे ही पुलिसवालों को मोटर साईकिल चालक ने देखा पीछे मोटर साईकिल को मोड़कर भागना चाहा तभी मोटर साईकिल सड़क के किनारे गिर गयी शक होने पर मोटर साईकिल चालक को मय मोटर साईकिल के पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम शिवकुमार उर्फ सोनू साहनी पुत्र हरिवन्द्र साहनी निवासी बरबग्गा भरौटी थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ बताया तथा जामा तलाशी से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी का 5000 रुपया तथा एक अदद चोरी की मोटर साईकिल जिसका चेचिस नम्बर MBLJAR164J9E0838 है बरामद हुई । अभियुक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 01.20 AM बजे 21. सितंबर.2023 को परसा तिराहा के पास से नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। फर्द गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 196/2023 धारा 411,420,467,468 भा0द0वि0 व 3 / 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उक्त गिरफ्तारशुदा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।

Exit mobile version