SPV

निघासन पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे वारण्टी /वांछित / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दूबे के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन पर पंजीकृत मुकदमा धारा 354क, 354ख, 323, 504, 506 भा0दं0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्तगण तौफिक पुत्र खलीउल्ला तथा शौफिक पुत्र खलीउल्ला निवासीगण ग्राम हरसिंहपुर मजरा मुड़ाबुजुर्ग थाना निघासन को इनके गांव से पुलिस हिरासत में लिया गया है।दोनों अभियुक्तगण तौफिक व शौफिक के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि गत 12 अगस्त 2023 को न्यायालय के आदेशानुसार वादी की तहरीरी के आधार पर थाना निघासन पर बावत वादी की नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत करना, मारपीट गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अन्य तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी झण्डीराज दुर्गेश कुमार शर्मा,कांस्टेबल आलोक यादव तथा कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version