SPV

छात्रा अंजली बनीं बाल संसद की प्रधानमंत्री

*निघासन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बुद्धापुरवा में बाल संसद का हुआ चुनाव

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बुद्धापुरवा में बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र व छात्राएं मिलाकर कुल दस बाल संसद प्रत्याशी खड़े हुए। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया।विद्यालय के प्रथम मतदान अधिकारी जैनब फात्मा,द्वितीय मतदान अधिकारी बहादुर लाल एवं पीठासीन अधिकारी इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय श्रीवास्तव ने चुनाव सम्पन्न कराया।चुनाव सम्पन्न होने के बाद वोटो की गिनती करायी गयी जिसमें बाल संसद की प्रधानमंत्री पद की प्रत्याशी अंजली देवी ने अपने प्रतिद्वंदी आलोक कुमार को 50 वोटो से पराजित किया।संतोष कुमार को अध्यक्ष बनाया गया व रिमझिम को एमडीएम अध्यक्ष पद दिया गया।आलोक कुमार को वित्त मंत्री बनाया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों ने जीते हुए बाल संसद प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी।बाल संसद के चुनाव में कुल मत 150 डाले गए।
इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय कुमार श्रीवास्तव,जैनब फात्मा, मनीष सोलंकी,उत्तम कुमार,बहादुर लाल,सुमन यादव,अर्चना कश्यप व मीरा मिश्रा सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।

Exit mobile version