SPV

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में सचिन तेंदुलकर , सुनील गावस्कर , रवि शास्त्री, पीएम मोदी मंच पर बनेंगे शिलान्यास समारोह का हिस्सा

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

वाराणसी : आज अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी आएंगे। सुनील गावस्कर व रवि शास्त्री भी आएंगे। सब पीएम मोदी के मंच पर रहेंगे और शिलान्यास समारोह का हिस्सा बनेंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला रहेंगे। शिलान्यास समारोह के बाद खिलाड़ी श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, दुनिया में काशी की चमक बिखेरने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय सहित सभी स्थानीय खिलाड़ी बुलाए गए हैं। युवक मंगल दल से जुड़े खिलाड़ी, एनसीसी व एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्रा भी आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। इसकी तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को की है। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम स्थल को देखा और सभी तैयारियों को जल्द पूरा की जिम्मेदारी तय की। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

Exit mobile version