SPV

पत्नी से हुए विवाद में तहसील की पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जनपद की पलिया तहसील परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक शोले फ़िल्म की सीन को दोहराते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया।अधिकारियों के काफी समझाने पर किसी तरह से युवक नीचे उतरा।
कस्बा पलिया के टेहरा निवासी कुलदीप कुमार तहसील में बाइक स्टैंड चलाता है।उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।फिर क्या था।उसने आव देखा न ताव और सीधे तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया।बताया जाता है कि युवक नशे की हालत में था। तहसील के अधिकारियों को सूचना मिली तो वह भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आरती यादव के काफी समझाने के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा।मौके पर अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे कोतवाल पी के मिश्रा ने ऑफिस में बैठाकर काफी देर तक युवक को समझाया।बताया जाता है कि इससे पहले भी दो बार इस टंकी पर शोले फ़िल्म वाला सीन दोहराया जा चुका है।

Exit mobile version