SPV

लवी राज और डॉ. विजय विराज ने किया शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड सीजन 6 और लविस्टाइल मिस्टर/मिस/मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 सीजन 5 का सफलतापूर्वक समापन

सौहार्द शिरोमणि संत श्री सौरभ ने दिया आशीर्वचन

पी एन पाण्डेय

नई दिल्ली

मुख्य अतिथि धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि ,मानद कुलपति संत श्री डा सौरभ एवम विश्व प्रसिद्ध टैरोकार्ड रीडर आर्या रॉय के गरिमामयी उपस्थिति में डॉ विजय विराज ने शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड सीजन 6 का लविस्टाइल प्रोडक्शन के साथ शानदार अयोजन किया जिसमें से देश भर से प्रतिभावान लोगो को अवार्ड से सम्मानित किया गया |
सौहार्द शिरोमणि संत श्री सौरभ द्वारा सभी को आशीर्वचन से अभिसंचित किया।सुनील कवि राज, अमीर सिद्दीकी वीवीआईपी अतिथि थे और सूरज रोहिल्ला को 2023-24 के लिए हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर (एथलीट) के रूप में घोषित किया गया | डा .एहसान अहमद, डा अमिताभ पाण्डेय, राष्ट्रीय कवयित्री शिखा दीप्ति, राष्ट्रीय कवि अनुभव शुक्ला विशिष्ट सम्मानित अतिथि थे जिन्होंने अपने प्रेरक शब्दों से दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रमोद कुमार और हितांशी ने स्पेशल डांस परफॉर्म किया
शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड से सम्मानित होने वाले प्रतिभागियो में डी.के झा (शिक्षक), दिव्या त्यागी (गायक), सीमा पी बंसल, प्रियंका दीक्षित, डॉ. विकास कपूर, डॉ. परवेश चौधरी, डॉ. लतेश परमार, डॉ. विनोद सोनी, ज्योतिषी रेनू, सानवी आशी (नन्ही गुरु), गोविंदा, खुशाल सिंह, कृष्ण शर्मा, सागर सैनी, राकेश शील शर्मा, अनमोल रतन सिंह, अभिषेक सिंह, सचिन दुग्गट, विकास बघेल, हिमानी खरे, डॉ. मीनाक्षी सुकुमारन, जिशान खान, अमित कुमार, साक्षी- मकेअप आर्टिस्ट, आक्रांश मेकओवर, शांति सिंह, और मीडिया पुरस्कार विजेता और भागीदार विपुल जैन, विवेक जैन, मनीष तिवारी, कृति मणि तिवारी, अनमोल मणि तिवारी, प्रियेश सिंह, अनीश अंसारी, धनराज सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल अरोड़ा रहे, इनसाइट सक्सेस और मिस्टर शुभम पत्रिका पार्टनर थे |

मशहूर मॉडल और ग्रूमर लवी राज (संस्थापक लैविस्टाइल ग्रुप) के बैनर तले लैविस्टाइल मिस्टर/मिस/मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 सीजन 5 मे देश भर से 35+ मॉडल्स ने भाग लिया जिनमें विजेता – रेयान, साक्षी सिंह, कंचन सिंह, प्रथम रनर अप- शाद खान, मुस्कान शर्मा, कल्पना तिवारी, द्वितीय रनर अप वीरेन, काजल मंडल, अनुष्का अनु रही | ऑनलाइन पेजेंट डिवीजन में दीया विजेता रही और सिमरन प्रथम रनर अप और रेनू द्वितीय रनर अप रही। जूरी पैनल में मशहूर स्टार सार्थक चौधरी और दिशा कर्माकर थे| जुनैद हुसैन खान, सुनील कवि रज्ज, गीता कश्यप, स्नेहा गिरी सेलिब्रिटी गेस्ट थे। फैशन शो की कोरियोग्राफी स्वास्तिका शिखर और अभि शर्मा ने की। लोकेश्वरी, सतीश वर्मा, हिमांशु रावत, संग्राम सिंह, स्मार्टी पंडित और काव्या चौधरी शो स्टॉपर मॉडल के रूप में चले। शो ओपनर मॉडल के रूप में गायत्री वासुदेव रोहनकर, मुस्कान शर्मा, दिव्या, कशिश, हितांश आहूजा ने वॉक किया। काजल ने स्पेशल वॉक मॉडल के तौर पर वॉक किया। ध्रुव, कृष्णा, मोहित, मयंक ने रनवे वॉक किया| सलीम भाई जान, ध्रुव शर्मा और परतिक्षा ठाकुर कॉस्ट्यूम डिजाइनर थे। राधिका राजपूत, नितिन सैनी, श्रीजा सिंह, रीतू सिंह, सिमरन लावा, रिखम सोनी, नरेंद्र जांगिड़ वीवीआईपी गेस्ट थे। वीरेन को नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया | ब्रांड एंबेसडर ध्रुव शर्मा, नवोदित रमन, कृष्णा मणि पांडे ने नए ब्रांड एंबेसडर वीरेन को बधाई दी | जिशान खान, अमित-डी-डांसर और डॉ. विजय विराज ने कार्यक्रम का प्रबंधन और मेजबानी की | प्रियंका और नाज़ ने ग्रेट टच मेकअप टीम का नेतृत्व किया |

Exit mobile version