SPV

गाजीपुर : ममता हुई शर्मसार लावारिस अवस्था में बिहरा ट्यूबवेल के पास मिला नवजात

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में आज तड़के सुबह नवजात शिशु मिलने से मचा हड़कंप सुचना पर पहुंचीं पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के इच्छा जागृत करने पर शिशु को मौजुद लोगों के सहमती से पालन पोषण के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में आज तड़के सुबह महिलाएं शौच के लिए निकली थी तभी बिहरा चौराबोझ मार्ग पर एक ट्यूबवेल के पास शिशु की रोने की आवाज सुनाई पड़ी इसके बाद महिलाएं दौड़कर देखने पहुंची और शिशु को उठा लिया इस मामले की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची बिरनो पुलिस ने गांव के ही रामअवध सिंह पुत्र रामलक्ष्न सिंह को शिशु के पालन पोषण के लिए इच्छा जागृत करने पर ग्रामीणों की सहमति से सुपूर्द कर दिया गया इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों के सहमति पर गांव के ही एक व्यक्ति को शिशु को शुपुर्द कर दिया गया है।
वही इस घटना से पूरे गांव में शिशु के ट्यूबवेल के पास मिलने पर तरह-तरह की चर्चा है की जा रही है मौजूद महिलाएं उस मां को भी कोष रही है जिसने इस नन्ही सी नवजात को जन्म दिया है आखिर क्या मजबूरी थी जो मां 9 माह तक इस बच्ची को अपने कोंख में पालकर और जन्म के बाद सुनसान जगह पर रखने को मजबूर हो गई।

Exit mobile version