SPV

सरयूू एक्सप्रेस मे मुख्य आरक्षी के हमलावरों को बताने वाले को एक लाख का ईनाम

सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर किए गए प्राण घातक हमले के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

स्वतंत्र पत्रकार विजन

अयोध्या – मनकापुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या जंक्शन के मध्य ट्रेन संख्या 14234 सरयू एक्सप्रेस के कोच में महिला मुख्य आरक्षी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा घातक हमला करके पुलिस आरक्षी को घायल कर दिया गया था और कोच की सीट के नीचे मारणासन अवस्था में छोड़े जाने जैसी वीभत्स घटना से संबंधित थाना जीआरपी कैंट जनपद अयोध्या पर मु अ संख्या – 29/2023 धारा 333/353 /354ख / भा द वी पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना में घायल महिला मुख्य आरक्षी दिनांक 30-6-2023 को फाफामऊ रेलवे स्टेशन प्रयागराज से अयोध्या ड्यूटी हेतु ट्रेन संख्या 14233 सरयू एक्सप्रेस से आ रही थी किन्हीं कारणों से अयोध्या में न उतर पाने पर ट्रेन के निर्धारित गंतव्य स्थान मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुनः वापस उसी ट्रेन संख्या 14234 सरयू एक्सप्रेस से अयोध्या के मध्य आते समय कोच में ही अज्ञात अभियुक्तो द्वारा महिला मुख्य आरक्षी को जान से मारने की नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर ट्रेन के कोच की सीट के नीचे छोड़ भाग निकले ,जिसे अयोध्या जंक्शन पर उक्त कोच में खून से लथपथ व बेहोशी की अवस्था में स्थानीय जीआरपी पुलिस द्वारा देखा गया व उपचार हेतु भेजा गया।
घटना को अंजाम देने वालो लोगो को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है परंतु अभी तक सफलता नही मिल सकी है। उसी को लेकर संदिग्ध अभियुक्त की पहचान के लिए एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा सूचना देने के लिए 9454401210,9454401826,9454402257 निम्न नम्बर जारी किया गया है एवं सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹100000 पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा एवं घटना में लिप्त संदिग्ध अभियुक्तों के विषय में सूचना देने वाले का नाम है पता गुप्त रखा जाएगा।

Exit mobile version